फ़ांसीदेवा;8 नवम्बर:
शनिवार को विधाननगर थाना अंतर्गत विधाननगर बाजार इलाके में 38 वर्षीय शुकमतीसरकार नामक महिला की छत से गिरने से मौत हो गयी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित छत पर पानी दे रही थी तभी पाव फिसलने से वे छत से नीचे गिर पड़ी जिसके बाद उन्हें विधाननगर प्रार्थमिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ जांच के बाद डॉ ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही विधाननगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।