मयनागुड़ी में अपराधियो ने दिया लूट को अंजाम दिया, बंदूक की नोक पर लॉरी ले चंपत हुये अपराधी।
मयनागुड़ी;22 दिसम्बर:
बीते कुछ महीनों पहले मयनागुड़ी में यात्रियों से भरे बस को अपराधियों ने लूट लिया था जिसके बाद से कुछ महीनों तक माहौल सामान्य रहा लेकिन बीते दिनों अपराधियों ने फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया इस बार लूटने वालो ने पूरी गाड़ी को ही लूट लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की आधीरात को मयनागुड़ी धुपगुड़ी 27 नं राष्ट्रीय राज्यमार्ग के धरैकुड़ मोड़ इलाके में चालक सह चालक को बंदूक दिखा अपराधियों ने छीनी लॉरी और लेकर हुये चंपत।
लूटी गयी गाड़ी की नंबर 58 टी 7244 है और गाड़ी 12पहिया वाली है।
इस घटना के बाद से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।