माथाभांगा;24 नवम्बर: माथाभांगा कूचबिहार सड़क पर माथाभांगा 2 ब्लॉक के हिदुस्तान मोड़ स्थित लाइन होटल में लगे भयावह आग में लाइन होटल के रसोई घर मे रखी सिलेंडर ब्लास्ट हो गयी जिसके बाद आसपास स्थित तीन दुकान भी जल कर राख हो गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट इतनी तीव्र थी कि माथाभांगा शहर तक इसकी ध्वनि सुनाई दी ।घटना की खबर मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की तीन इंजन मौके पर।पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।