मालदा: एकाधिक आग्नेयास्त्र (बंदूक) के साथ दो गिरफ्तार।
7 दिसम्बर: मालदा जिले के मोथाबाड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली ,बंदूकों के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम मनिरुल हक़ और नियामत अली है और दोनो ही भूतनी थाना इलाके के निवासी है।
पकड़े गये अपराधियों के पास से दो पिस्टल,दो पाइपगन, और चार राउंड जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
पुलिस द्वारा प्रार्थमिक अनुमान लगाया जा रहा है किसी आपराधिक घटनाओं के अंजाम देने के उद्देश्य से कालियाचक की ओर जा रहे थे या फिर डकैती का मामला भी हो सकता है।
News: जफर इमाम हक़;