मालवाहक ट्रेक्टर के धक्के से कूचबिहार का प्रसिद्ध राजबाड़ी की रैलिंग हुआ क्षतिग्रस्त।
कूचबिहार;7 जनवरी:
बीते रात को मालवाहक ट्रेक्टर के धक्के से कूचबिहार के राजबाड़ीके मुख्य द्वार से लगे रेलिंग का कुछ हिस्सा बुरी तरह से टूट गया है।
मुख्यद्वार की रेलिंग इस प्रकार से टूटने पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मची हुई है।कोतवाली थाना के आईसी सौम्यजीत राय ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही ट्रेक्टर को हिरासत में ले लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।