मूल निवासी आदिवासी विकास परिषद ने डुआर्स को गोरखालैंड में शामिल करने का विरोध किया।
चालसा;23 दिसम्बर:
मूल निवासी आदिवासी विकास परिषद ने डुआर्स को गोरखालैंड में शामिल करने का विरोध किया।
मूल निवासी विकास परिषद के केंद्रीय कमिटी के सभापति राजेश लाकड़ा ने संवादाताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ,डुआर्स पर आदिवासियों का अधिकार है और यह डुआर्स अदीवासियो की कर्म, एवं जन्म भूमि है ऐसे में अगर किसी ने इस पर।अपना अधिकार जमाने की कोशिश की तो बहुत बुरा होगा ,साथ ही गोरखालैंड में शामिल करने की अगर किसी ने सोंची भी तो बृहत आंदोलन के लिए तैयार रहे।