गोरुमारा और लाटागुरी जंगल के अंदर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हुये सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत एक घायल।
मेटेली;5 दिसम्बर:
मेटेली ब्लॉक के अंतर्गत गोरुमारा लाटागुरी जंगल के अंदर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयीं और एक घायल।
सूत्रों से मकली जानकारी के अनुसार उत्तरबंगाल परिवहन निगम की एक बस के साथ हुये टक्कर में बाइक सवार युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।बस जलपाईगुड़ी से मालबाजार की ओर जा रही थी तभी विपरीत दिशा से तीव्रगति से आ रही बाइक ने जबरदस्त टक्कर मारी।
बाइक सवार दो युवक दूर जा गिरे जिनमे से एक कि दुर्घटना स्थल पर ही मौत अन्य एक युवक की स्थिति गंभीर है।
घटना की खबर मिलते ही मेटेली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया ।
घायल युवक को मगलाबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।