मौयनागुड़ी:-काफी वक्त से चल रहे आंदोलन के बाद अब “उत्तर बंग एक्सप्रेस” का स्टॉपेज मौयनागुड़ी स्टेशन।
लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बाद अब न्यू मौयनागुड़ी स्टेशन में “उत्तर बंग एक्सप्रेस” की स्टॉपेज प्राप्त हुई। रेल सूत्रों के अनुसार शनिवार से उत्तर बंग एक्सप्रेस अब न्यू मौयनागुड़ी स्टेशन पर रुकेगी।
इलाके के लोगों का कहना है न्यू मौयनागुड़ी स्टेशन होने के बावजूद भी उन्हें दूर के ट्रैन के लिए जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन या धूपगुरी स्टेशन जाना पड़ता था, परंतु अब उत्तर बंग एक्सप्रेस की स्टॉपेज पाकर वो लोग खुश हैं।
सूत्रों के अनुसार “ब्रह्मपुत्र ट्रैन” की भी स्टॉपेज न्यू मौयनागुड़ी स्टेशन में हो सकती है, इसी विषय मे अलीपुरद्वार स्टेशन के DRM करणवीर जैन जी ने कहा कि फिलहाल उत्तर बंग एक्सप्रेस की स्टॉपेज न्यू मौयनागुड़ी स्टेशन को प्राप्त है, बाकी के विषय मे उन्हें कुछ ज्ञात नही।