युवक का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद।
रायगंज;31 दिसम्बर:
रायगंज के वकील पाड़ा इलाके में यह घटना घटी।
किराये के मकान में रहने वाले विशाल चक्रवर्ती नामक 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया।
मृतक दक्षिण दिनाजपुर इलाके के निवासी बताये जा रहे है।
मृतक के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमे लिखा हुआ है कि,मेरी मौत के जिम्मेवार डॉ सन्तानु दास और उनकी पत्नी जिम्मेवार है।झूठे आरोप में फंसा कर मुझसे इस्तीफा लिया गया।मेरी मौत के बाद मेरे परिवार वालो को डॉ और उनकी पत्नी मानहानि के रूप में 30 लाख रुपये के दण्ड भरेंगे।
पुलिस ने शव को अपनी हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।