रायगंज;3 नवम्बर:
इटाहार थाना अंतर्गत नंदन ग्राम से सटे लंकरपुर इलाके में संजय मंडल(20) नामक युवक की मौत की अस्वभाविक मौत से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया।
घटना वाले दिन उक्त युवक को फंदे से लटकता हुआ पाया गया घर मे जिसके बाद परिजनों ने तुरन्त उक्त युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ कुछ देर की इलाज के बाद संजय मंडल ने दम तोड़ दिया।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
मृतक के पता ने बताया की,नशा करने की वजह से युवक और उसकी माँ के बीच काफी कहा सुनी हुई थी जिसकी वजह से हो सकता हो उन्होंने आत्महत्या कर ली।