फ़ांसीदेवा;6 नवम्बर:
फ़ांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत 31 नं राष्ट्रीय राज्यमार्ग के समीप मिलानीजोत इलाके में एक रसोई घर से तेंदुए का बच्चा मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा गया।
घर की मालकिन अनिता देवी ने बताया कि तेंदुए के बच्चे को देखने के बाद पूरे इलाके में दहशत मच गयी जिसके बाद घोषपुकुर वन विभाग की दल मौके पर पहुंची और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया हालांकि इसी बीच वन विभाग के दल के एक कर्मी को छोटे भी आई।
काफी मशक्कत के बाद आखिरकार तेंदुए को पकड़ लिया गया है।बताया जा रहा है आये दिन यहां पर जंगली जानवरों का हमला होते रहता है ।
आसपास चाय बागान इलाका होने की वजह से जानवरो का आना स्वाभाविक माना जा रहा है वन विभाग द्वारा।