राज्य सड़क के किनारे शव मिलने से मची सनसनी।
सोनापुर;3 जनवरी:
शनिवार की सुबह सोनापुर जयगांव राज्यमार्ग के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
उक्त मृतक का नाम गोपाल घोष(35 ) है और वह दक्षिण चकोयाखेती खैरबाड़ी ग्राम का निवासी है।
बूढ़ी नदी से सटे राज्यमार्ग के पास जंगल में उक्त व्यक्ति का शव देखने को मिला।इस बात की खबर पुलिस को दी गयी जिसके बाद से पुलिस ने शव को कब्जें में ले जांच में जुट गयी है ।
मृतक के घरवालों ने बताया कि ,गोपाल घर से पिकनिक जाने के उद्देश्य से निकले थे जिसके बाद से वे लौटे नही।
सोनापुर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस द्वारा प्रार्थमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि ,दुर्घटना के शिकार हुये है हालांकि यह जांच का विषय है ।