रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधियो ने तीन दुकानों में मचाया तोड़ फोड़।
तुफानगंज;22 दिसम्बर:
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधियो ने तीन दुकानों में मचाया तोड़ फोड़।
रविवार की रात तुफानगंज के नगर निगम के 4 नं वार्ड स्थित बाजार इलाके में अपराधीयो ने तीन दुकानो में तोड़फोड़ मचाया।
रविवार रात को तुफानगंज थाने में उक्त घटना के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी।उक्त घटना के खिलाफ सोमवार की शाम को 5 बजे करीब प्रशासनिक बैठक की गयी।
उक्त विषय लर तुफानगंज महकमा के व्यव्सायी समिति के साधारण सम्पादक नित्येन्द्र चंद्र दे ने बताया कि रविवार रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आपराधिक तत्वो ने इस तीन दुकानो को क्षतिग्रस्त किया है जिसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।