रायगंज: व्यव्सायी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद।
रायगंज;23नवम्बर: रविवार की सुबह रायगंज शहर के मिलपारा इलाके में एक व्यव्सायी का फंदे से लटकता हुआ शहव बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मिथुन यादव(36)है और वह पेशे से खुदरा व्यव्सायी था।मृतक के बड़े भाई ने बताया कि कोरोना के कारण हुये लॉक डाउन में कारोबार ठप पड़ गया जिसकी वजह से मानसिक तनाव से ग्रसित व्यक्ति ने यह कदम उठाया है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।