मूतियादाना ,सुकना रेंज में पोखरंग बीट,55 नंबर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर तकरीबन सुबह 6 बजे एक गाड़ी के धक्के से तेंदुए की।मौत हो गयी।
उक्त इलाके में जंगली जानवरों का सड़क पार करना आम बात है लेकिन सड़क पार करते समय आये दिन जानवरों की मौत होना वन विभाग के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
इसी क्रम में आज एक तेंदुए की मौत हो गयी।हालांकि सड़क निर्माण करने वाली संस्थाओं और सरकारों द्वारा जानवरों की रक्षा के लिए इश्तिहार और होर्डिंग्स लगाये गये है।
बावजूद इसके जानवरों की दुर्घटनाओं में।मौत का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है।