राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 सी पर हुई सड़क दुर्घटना, चालक घायल।
बिन्नागुरी;13 दिसम्बर:
बानरहाट थाना अंतर्गत बिन्नागुरी बाजार के पास 31 सी राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में पिकअप वैन चालक घायल हो गये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतरे से लदा हुआ पिकअप वैन तीव्र गति से सिलीगुड़ी से आसाम की ओर जा रही थी तभी बिन्नागुरी एस एम कॉलोनी के पास नवनिर्मित बस स्टैंड के समीप पहुंचते ही गाड़ी का पहिया खुल गया और गाड़ी अनियंत्रित होक पलट गयी।
इस घटना के बाद गाड़ी में लदा हुआ सारा संतरा सड़क पर बिखर गया जिसे मनमुताबिक लोगों ने अपने घरों में ले गये।
घटना की जानकारी मिलते ही बानरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क पर बिखरे संतरों को हटाया और गाड़ी चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया।
दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को पुलिस थाने ले।गयी।