रोटरी क्लब सिलीगुड़ी और इनर व्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के संयुक्त सहयोग से गुमला चायबागान के जरूरतमंद श्रर्मिको के मध्य कंबल वितरित किया गया।
सिलीगुड़ी;27 दिसम्बर:
रोटरी क्लब सिलीगुड़ी और इनर व्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के संयुक्त सहयोग से गुमला चायबागान के जरूरतमंद श्रर्मिको के मध्य कंबल वितरित किया गया।
क्लब के सदस्यों ने बागान के पहुंच कर करीब 100 से अधिक परिवारों के मध्य कम्बल वितरित किया।साथ ही दोपहर के भोजन का भी व्यवस्था किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के मिडटाउन के सभापति प्रवीन अग्रवाल ,इनर व्हील क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी मिडटाउन की सभापति विनीता अग्रवाल एवं सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के सम्पादक अंशुमान चक्रवर्ती एवं सव्यसाची भट्टाचार्य सहित जर्नलिस्ट कल्ब के कार्यकर्ता उपस्थित थे।