लाखो रुपये के नशीली टैबलेट के साथ एक गिरफ्तार।
कालियाचक;10 दिसम्बर:
गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कालियाचक पुलिस ने कदमतला ग्राम में तलाशी अभियान चलाकर मौजमपुर ग्राम पंचायत के काबापारा इलाके के निवासी 30 वर्षीय शेख को बाइक सहित हिरासत में लिया जिसमे की भारी संख्या में नशीली टेबलेट एक बैग में थी।
पुलिस के अनुसार तकरीबन 600 टैबलेट की तस्करी करने की फ़िराक़ में था अरोपी।इससे पहले पुलिस ने उसे धरदबोचा।
गिरफ्तार आरोपी को बुधवार मालदा अदालत में पेश किया गया।