लापता टोटो चालक का शव बरामद।
चोपड़ा;9 दिसम्बर:
चुटियाखोर ग्राम पंचायत अंतर्गत लापता टोटो चालक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी मची हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुल्शेद नामक 47 वर्षीय टोटो चालक बीते 28 नवम्बर को घर से सिलीगुड़ी काम के सिलसिले से निकले थे लेकिन उसके बाद दुबारा घर वालो से किसी प्रकार का संपर्क नही हो सका ।
वे बूते तीन वर्षों से सिलीगुड़ी में टोटो चलाते थे।घरवालों ने 1 दिसम्बर को भक्तिनगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।बीते दिनों उक्त लापता टोटो चालक का शव बिहार के ठाकुरगंज इलाके में एक तालाब के अंदर से बरामद हुआ ।
शहव का हाँथपैर बंधा हुआ था ।घटना की जानकारी मिलते ही किशनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
इस घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।