सिलीगुड़ी ; रक्तदान महादान इसी संकल्प लेते हुए आज लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण की ओर से बिधाननगर स्थित दो अलग अलग फैक्टिरी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी शहर से 20 किलोमीटर दूर पायनियर टिया फैक्ट्री मे रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान हुआ वही दूसरी फैक्ट्री मे लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी राइडिंग स्टार के सहयोग से और तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर आयोजित हुआ।
यह रक्तदान शिविर 10 जनवरी रविवार के दिन आयोजित हुआ।
इसमें कुल 213 लोगों ने रक्तदान कर हिस्सा लिया। ,रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण प्रेसिडेंट श्री गोपाल क़ायन जी इस सामाजिक कार्य में उपस्थित थे एवं उन्होंने कहा “की हम सभी सदस्य इस तरह की समाजमूलक कार्यों करते रहते है और आगामी दिनों में भी कई परियोजना है जिसे लेकर हम कैम्पनिंग चलाते रहेंगे ,
इस रक्तदान शिविर में सेक्रेटरी अजय गुप्ता जी सहित प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील महेश्वरी एवं राजेश बिसलानिया जी मौजूद रहे,
कुल मिलाकर यह रक्तदान शिविर काफी सफल रहा रक्त की समस्या को देखते हुए इस तरह की शिविर का आयोजन लगातार होते रहना बहुत आवश्यक है ।