वर्ष 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप किया था अपने नाम।
अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो जाहिर सी बात है कि आज का दिन चाहकर भी नहीं भुला सकते. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज के दिन साल 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर पूरे भारत में जोरदार जश्न मनाया गया था. इस वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने जो कारनामा किया, उसे कोई भी क्रिकेट फैंस कभी नहीं भुला पाएगा.
सोशल मीडिया पर भी यूजर्स देर रात से ही भारत के वर्ल्ड कप जीतने वाले लम्हों को साझा कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. यही वजह है कि इंटरनेट की दुनिया में साल 2011 वर्ल्ड कप से जुड़ी यादों को कई क्रिकेट फैंस ने लोगों के साथ शेयर किया है।
(Ms)