शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवको पर हांथी ने किया हमला, एक कि गयी जान।
जटेश्वर;10 जनवरी:
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवको पर हांथी ने किया हमला, एक कि गयी जान।
शनिवार की रात को पतकरीबन 10 बजे फालाकाटा ब्लॉक के दलमोनी चायबागान इलाके में यह घटना घटी।मृतक का नाम पृथ्वी लाकड़ा (27)है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलमोनी चायबागान से पांच युवक गाजे बाजे लेकर पास ही जा रहे थे तभी अचानक से एक हांथी बागान से निकल कर एक हांथी ने पृथ्वी को उठाकर जमीन पर पटक दिया जिसके बाद उसके साथियों ने उसे बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां जांच के बाद डॉ ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को हिरासत में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं वन विभाग को घटना की सुचना दी गयी।