सिलीगुड़ी: दिनदहाड़े छिनतई की घटना,टोटो के यात्रियों से दो अपराधियों ने छीना चैन।
सिलीगुड़ी;4 दिसम्बर: सिलीगुड़ी वर्धमान रोड़ में दोपहर के समय टोटो में सवार होकर दो महिलाएं राजीव नगर से घर की ओर जा रही थी।
तभी स्कूटी सवार दो अपराधियों ने महिलाओं के हाँथ से बैग छीन कर चंपत हो गये।घटना के बाद महिलाओं से पता चला उनके बैग में 5 भरी सोना था।
इस घटना के बाद से पूरे सिलीगुड़ी में अपराधियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।