सिलीगुड़ी : देशबन्धुपाड़ा में मोमो बनाते समय लगी आग !
यह घटना सिलीगुड़ी पौर निगम के वार्ड नंबर 30 देशबंधु पारा में घटी ,प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की साम देशबंधुपारा निवासी जयंत साहा की पत्नी मोमो बनाने के लिए घर गई थी। उस समय रसोई में स्थापित चिमनी से आग लग गई।
आग लगते ही दंपति घर से बाहर निकल सौर करने लगी ,लोग आवाज़ सुन इक्कठा हो गए , इसकी खबर तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई।
दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि रसोई में सिलेंडर थी लेकिन विस्फोट नहीं हुआ, एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची, लेकिन किचन समेत घर का कुछ हिस्सा जलकर खाक हो गया है, घर के मालिक जयंत साहा ने कल्पना भी नहीं की होगी कि मोमो बनाते समय ऐसा हादसा होगा।