सिलीगुड़ी पुनरनिगम की नई भवन निर्माण परियोजना की आधारशिला अशोक भट्टाचार्य द्वारा रखी गई ।
राज्य सरकार द्वारा कार्यालय निर्माण हेतु 2 करोड़ रुपए वापस ले लेने के कारण 2 करोड़ का ऋण लेकर भवन निर्माण का कार्य आज प्रारम्भ किया गया,
कहा गया हैं कि भवन मुख्यत: दो भागों में हैं पहले भाग में मेयर परिषद् , कमिश्नर एवं चेयरमैन का कार्यालय रहेगा, तो वहीं दूसरे भाग में स्वास्थ्य भवन एवं आपदा प्रबंधन विभाग का कार्यालय रहेगा,9 महीने के समय सीमा के अन्दर यह कार्यलय तैयार होने की बात कही गई हैं।
माननीय अशोक भट्टाचार्य जी का कहना हैं कि इस कार्यकाल के कार्य के साथ साथ सिलीगुड़ी में ३ बड़े सड़कें निर्माण हेतु भी कार्य जारी हैं, यह सड़कें 1:- समर नगर से बड़तल्ला, 2:- सर्किट हाउस के निकट एवं 3:- 2 नं वार्ड के बाघाजोतीन से प्रधान नगर तक बनेगी,
माननीय अशोक जी कहते हैं कि आने वाले समय में सिलीगुड़ी में अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं।