सिलीगुड़ी: हर्षित अग्रवाल मर्डर केस में दो लोगों की हुई गिरफ्तारी।
सिलीगुड़ी;4 जनवरी: बीते 1 जनवरी को महिला मित्र के साथ घूमने गये सिलीगुड़ी 5 नं वार्ड के युवक हर्षित अग्रवाल के हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
बीते 1 जनवरी को हर्षित अग्रवाल अपनी महिला मित्र के साथ घूमने निकले थे तभी कुछ अपराधियों ने उन्हें रास्ते मे रोक कर पैसों की मांग की,मांग पूरी न करने पर अपराधियों ने दोनो के साथ मारपीट शुरू कर दिया जिसके बाद शोर मचाने पर आस पस्स के लोग बीचबचाव के लिए दौड़े।
लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख अपराधी भाग निकले।जिसके बाद गम्भीर रूप से घायल हर्षित को उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।
आमबाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस ने अन्यतम राय एवं मंजीत राय नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।दोनो को अदालत में पेशी के बाद 14 दिनों के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है ताकि हत्या के मामले को सुलझाया जा सके।