सिलीगुड़ी: 90 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ पिता पुत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सिलीगुड़ी;5 नवम्बर: पिता पुत्री को सिलीगुड़ी पुलिस ने ब्राउनशुगर कारोबार से जुड़े होने की वजह से गिरफ्तार किया बाद में पूछताछ करने के बाद पता चला कि ये दोनों पहले भी गांजा की तस्करी मामले में पकड़े जा चुके है बावजूद इसके इन्होंने कारोबार नही छोड़ा।
मुर्शिदाबाद से ब्राउनशुगर लाकर सिलीगुड़ी एव आसपास के इलाकों में बेचा केते थे।
बेगम और महेश माली रिश्ते में पिता पुत्री है एयर दोनो माटीगाड़ा थाना के विस्वास कॉलोनी के निवासी है।
सिलीगुड़ी पुलिस बहुत दिनों से दोनो की तलाश में थी,आखिरकार बृहस्पतिवार को गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर शिवमंदिर इलाके से दोनो को 900 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसका बाजार में अनुमानित कीमत 90 लाख से अधिक बतायी जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3 – 4 महीनों में तकरीबन 10 किलो ब्राउनशुगर जब्त किए जा चुके है।