सिलीगुड़ी:- इस बार की वसंत उत्सव को ध्यान में रखकर ‘वसुंधरा समिति’ ने सिलीगुड़ी जॉर्नलिस्ट क्लब मे पत्रकार सम्मेलन कर दिया जानकारी।
कोरोना के भयावह प्रकोप के कारण पिछले वर्ष (2020) में वसंत उत्सव पर पाबंदी लगा दी गई थी।
हालांकि इस वर्ष भी कोरोना महामारी का कहर फिलहाल थोड़ा बहुत जारी हैं, इसीलिए वसुंधरा समिति ने इस बार कुछ बातों को ध्यान मे रखकर इस बार का वसंत उत्सव आयोजित किया हैं।
सिलीगुड़ी जॉर्नलिस्ट क्लब मे किया पत्रकार सम्मेलन के द्वारान समिति के ओर से यह जानकारी मिली कि, काफी सतर्कता के साथ इस बार के बसंत उत्सव के कार्यक्रम को संम्पन्न किया जाएगा।
समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस वर्ष वसंत उत्सव में केवल मात्र कुछ एक लोगो को ही आमंत्रित किया जाएगा।
उनका कहना है कि कोरोना को ध्यान में रखकर कार्यक्रम में लोगो का मास्क पहनना एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखना अनिर्वाय होगा।
इसी कारण से इस बार गुलाल के जगह फूलों का प्रयोग किया जाएगा।
साथ ही समिति वालों ने सूचना दिया है कि इस बार विशेष शिल्पकार, कलाकार को भी अनेक सावधानियों को बरतते हुए, कार्यक्रम में बुलाया जाएगा।
–(MS)