सिलीगुड़ी: चुनाव नज़दीक देख तृणमूल कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रचार तेज,”दीवाल लेखन”अभियान शुरू किया !
पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने आज शहर में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की।
लगातार अलग अलग पार्टी के कर्मियों द्वारा सहर के विभिन्न हिस्सों में कुछ दिन से ही दीवाल पर पार्टी प्रचार करने के लिए कब्जा9 शुरू कर दिया गया था ,
इसी प्रचार प्रसार को ध्यान में ऱखते हुए वरिष्ठ टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने सिलिगुड़ी नगर निगम के 32 नंबर वार्ड के अलग-अलग इलाके में अपनी डब्ग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तहत दीवारों पर पार्टी के चुनाव प्रचार के प्रचार प्रसार के लिए अपने पार्टी के चुनाव चिन्ह बनाया और लिखा।
इस तरह से चुनाव घोषणा से पहले ही पूरी तायैरी में दिख रहे है सभी पार्टी और उनके प्रमुख ।