सिलीगुड़ी : बंगाल सफारी पार्क में बागिनी शिला के 3 शावकों के 5 महीने पूर्ण !
रॉयल बंगाल बाघनी शीला के नवजात टतीन शावक पांच महीने के हो गए हैं ,
तीनो शावक स्वस्थ हैं और सिलीगुड़ी के पास सेवोक रोड पर उत्तर बंगाल वाइल्ड एनिमल पार्क ‘बंगाल सफारी’ में अपनी मां के साथ ठंड के क्षणों का आनंद ले रहे हैं।
माँ शिला और शावकों के बीच प्यार देखा जा सकता है तीनो शावक सही स्वास्थ के साथ मौसम का आनंद ले रहे है , बंगाल सफारी प्रशासन द्वारा निरन्तर उनपर नज़र रखा जाता है ।