फुलबाड़ी;1 नवम्बर: स्वर्ण तस्करों पर डीआरआई का शिकंजा,5 किलो सोने के बिस्कुट के साथ 2 गिरफ्तार।
डीआरआई की टीम ने पूजा खत्म होते ही एक बड़ी कामयाबी हासिल की ,फुलबाड़ी के करीब गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाकर 2 लोगों को 5 किलो वजनी सोने की बिस्कुट सहित गिरफ्तार किया।
साथ ही उनके पास से एक वाहन भी जब्त किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम हुमायूं जहांगीर और शहीदुल रहमान हिअ और दोनो ही मणिपुर के निवासी बताये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि सोने की 30 बिस्कुट को वे उत्तरप्रदेश ले जाने की फिराक में थे।
जब्त किए गये सोने की अनुमानित कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गयी है।
डीआरआई की टीम पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर उक्त मामले से जुड़े अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।