सीमा सुरक्षा बल सिलीगुड़ी मुख्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं।
सिलीगुड़ी;2 जनवरी:
सीमा सुरक्षा बल के सिलीगुड़ी मुख्यालय के महानिरीक्षक सुनील कुमार ने नववर्ष के उप्लक्षय में समस्त सैनिकों एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं दी साथ ही सीमा एवं मुख्यालय में तैनात सैनिकों को प्रेरणा दायक भाषण दिया।
कार्यक्रम के दौरान बीते वर्ष सैन्य कार्यवाही के दौरान जब्त किये गये 445 बोतल फेंसिडाइल कफ सिरप, 52 मवेशियों सहित अन्य मिश्रित गैरकानूनी सामानों का ब्यौरा साझा किया और बताया कि सैन्य कारवाही के दौरान सीमा पर तस्करी करने वालो से जब्त किए गये सामानों की अनुमानित कीमत 6,15,358 रुपये आंकी गयी है।
इन सभी सामानों का तस्करी करने की साजिश तस्करो द्वारा की जा रही थी ,वे बांग्लादेश ले जाने के दौरान पकड़े गये।