सड़क दुर्घटना में पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल।
चालसा ;13 दिसम्बर:
शनिवार को मेटेली ब्लॉक के चालसा मेटेली राज्य सड़क पर आईभील मोड़ संलग्न इलाके में स्कूटी पर सवार होकर पति पत्नी जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आरही एक छोटी गाड़ी से हुये टक्कर में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।
दोनों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरन्त माल सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां जांच के बाद डॉ ने पति को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति का नाम देवेंद्र भुजेल है और गंभीर रूप से घायल महिला का नाम आशिमा भुजेल है दोनो समसिंग के निवासी है।
पुलिस द्वारा मिली सूचना के अनुसार मृतक के शव को जलपाईगुड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।