सड़क दुर्घटना में युवक की मौत।
फ़ांसीदेवा;1 जनवरी 2021:
फ़ांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर जांच केन्द्र के अंतर्गत डांगापारा इलाके में 31 नं राष्ट्रीय राज्य मार्ग के ऊपर हुये सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर को लौटते वक्त बाइक अनियंत्रित होने की वजह से उक्त युवक की दुर्घटना हुई।
बाइक पर दो लोग सवार थे जिनमें से चालक रवि कुजूर(30) और पीछे बैठे थे उदय कुजूर(12)।दुर्घटना के दौरान उदय बाइक से दूर जा गिरे।दोनो को घायल अवस्था मे विधाननगर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ जांच के दौरान उदय को डॉ ने मृत घोषित कर दिया।
रवि के इलाज उक्त अस्पताल में ही चला रहा है।
विधाननगर पुलिस ने शव को अपने हिरासत में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।