सड़क दुर्घटना में विद्यार्थी की मौत।।
मुर्शिदाबाद;25 नवम्बर:
मंगलवार बेलडांगा थाना अंतर्गत पुलिंदा ग्राम से सारगाछी कोचिंग करने जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में विद्यार्थी की मौत हो गयी।
मृत छात्रा की उम्र 12 वर्ष है और नाम रीना परबीन है।वह स्थानीय एक मदरसा में अष्टम श्रेणी में पढ़ती थी।
स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह कोचिंग जाने के दौरान सुबह प्रायः पांच बजे पत्थर से लदी एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लड़की को धक्का मारते हुए चली गयी और लोगों द्वारा रोके जाने के बाद तेज गति से भाग रहे ट्रेक्टर की टक्कर इलेक्ट्रिक पोल से हो गयी।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया है।