सड़क पार करते समय तेज रफ्तार की बाइक की चपेट में आने से बृद्धा गम्भीर रूप से घायल।
हेमताबाद;9 जनवरी:
शुक्रवार की शाम को साढ़े पांच बजे करीब हेमताबाद थाना के ठाकुरबाड़ी मोड़ इलाके में तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में आने से बृद्धा गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
बृद्धा को लहूलुहान अवस्था में रायगंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बृद्धा को उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में।रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल बृद्धा का नाम स्नेहलता मुर्मू (60) है और वह हेमताबाद थाना के ठाकुरबाड़ी इलाके की निवासी बतायी जा रही है ।डॉ के अनुसार बृद्धा की हालत बहुत नाजुक है।