सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की गयी जान दो हुये जख्मी।
बिन्नागुरी;16 दिसम्बर:
बिन्नागुरी ग्राम पंचायत अंतर्गत हल्दीबाड़ी चाय बागान के बिन्नागुरी गैरकाटा राज्यमार्ग पर यह दुर्घटना घटी।
दुर्घटना के दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों में से समीर मुंडा नामक 24 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गयी और अन्य दो युवकों में से एक कि हालत गंभीर है जिसका इलाज बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में चल रहा है।मृतक का घर हल्दीबाड़ी चायबागान के मिशन लाइन में है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नही चल सका है पुआइसी ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और जांच में।जुट गयी है।