हल्दीबाड़ी चाय बागान से मिला मृत मादा हंथनी का शव।
बिन्नागुरी;5 दिसम्बर:
बिन्नागुरी ग्राम पंचायत अंतर्गत हल्दीबाड़ी चायबागान के 3 नं सेक्सन “खोको झोरा” इलाके में सुबह एक मादा हंथनी का शव देखने को मिला ।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने प्रार्थमिक जांच में हंथनी को करंट लगने का अंदाजा लगाया।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नही हो सका है वन विभाग की टीम हंथनी के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी जिसके बाद मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
डुवार्स इलाके में आये दिन हांथीयो की मौत की खबर आती रहती है जो कि चिंता का विषय हैइस पर मंथन करना बहुत जरूरी है।