हांथीयो ने मचाया ग्रामीण क्षेत्रों में तांडव, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल।
गैरकाटा;28 दिसम्बर:
रविवार की प्रातः काल हांथीयो के झुंड ने धुपगुड़ी ब्लॉक के सकुआझोड़ा 1 नं ग्राम पंचायत अंतर्गत कोंगरानगर कॉलोनी में उत्पात मचाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे हांथीयो ने उक्त ग्रामीण क्षेत्रो के केला बागान को तहस नहस करते हुए स्थानीय दुर्गा राय(62) नामक व्यक्ति को घायल कर दिया।
गम्भीर रूप से घायल दुर्गा राय को उनके परिजनों ने बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में भर्ती करवाया।
वन विभाग के बिन्नागुरी रेंज के रेंजर सुभाशीष राय ने उक्त व्यक्ति के इलाज का समस्त खर्च वन विभाग के माध्यम से किये जाने की बात कही।
हांथीयो का खाने की तलाश ग्रामीण क्षेत्रों पर हमला करना रोज की बात हो गयी है।