हांथी के हमले में एक व्यक्ति घायल।
मयनागुड़ी;6 जनवरी:
मंगलवार रात के 9 बजे करीब मयनागुड़ी ब्लॉक के रामशायी बाजार इलाके में हांथी के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गये।
स्थनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वततला निवासी कमलेश राय और हीरेन राय बाजार से लौट रहे थे तभी अचानक से एक हांथी के सामने आ गये।
हांथी को देख हिरेन राय भागने में कामयाब हो गये लेकिन कमलेश राय नही भाग पाये जिसके बाद हांथी ने उन्हें धक्का मारा और दूर फेंकते हुये आगे बढ़ गया।
इस घटना के बाद से क्रोधित लोगों ने वन कर्मियों का घेराव किया।हालांकि वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि घायल व्यक्ति को मामूली चोट आयी है।
इस घटना की जांच की जा रही है।