हेमताबाद: काम करके घर को लौट रहे एक राजमिस्त्री की दुर्घटना में मौत।
हेमताबाद;12 जनवरी: रविवार की आधीरात को हेमताबाद थाने की समशपुर इलाके में राज्य सड़क पर हुये दुर्घटना में जोना बर्मन नामक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
वह युवक पेशे से राजमिस्त्री था और बंगालबाड़ी ग्राम पंचायत के इस्लामपुर ग्राम का निवासी था।
परिवार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोना विष्णुपुर में एक घर की छत ढलाई का काम कर रहे थे।काम खत्म करके घर को लौटते वक्त अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराये।
रात को गश्ती में लगी पुलिस की टीम ने उन्हें बाइक के पास लहूलुहान पाया जिसके बाद उन्हें वहां से उठाकर रायगंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां थोड़ी देर के इलाज के बाद ही जोना बर्मन की मौत हो गयी।
हेमताबाद पुलिस ने बाइक अपनी हिरासत में ले लिया है।पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।