फ़ांसीदेवा ;1 नवम्बर:
फ़ांसीदेवा रंगापानी इलाके से शनिवार को एक 8 फुट लम्बा अजगर बरामद किया गया।
रंगापानी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के कैम्पस में अजगर को देखने के बाद काम कर रहे कर्मचारी भयभीत हो गये जिसके बाद सर्प प्रेमी सुभाष तालुकदार को खबर दी गयी।
सुभाष जी व्यस्तता के कारण नही जा सके तो उनकी जगह उनकी बेटी श्रेष्ठता तालुकदार गयी और उन्होंने अजगर को अपने कब्जे में लिया ।
बाद में उक्त अजगर को जंगल मे छोड़ दिया गया।