बागडोगरा के एक्सीडेंटल जोन पर पलटा मूंगफली से भरा ट्रक ; रात भर ट्रक के पास ही बैठा रहा चालक
बागडोगरा सिंगिंझोरा के पास हुआ एक सड़क हादसा.. हादसे में ट्रक पलटा, चालक सुरक्षित …मौके पर पहुंची बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस!!
आज सुबह सुबह बागडोगरा सिंगिंझोरा के पास एक बिहार नंबर की ट्रक पलटने कि खबर सामने आई । राहत की बात ये है कि , इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक , गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक ट्रक पलट गया।
घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच करने लगी।
जिस जगह पर यह हादसा हुआ उसे एक्सीडेंटल जॉन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि आए दिन इन रास्तों में सड़क हादसा की खबर सामने आती रहती है।
ट्रैफिक पुलिस के दिन रात नजरदारी के बाद भी सड़क हादसाएं हो रही है । कुछ ही दिनों के भीतर इन्हीं सड़क पर कई सड़क हादसे हो चुके है। बागडोगरा में एक के बाद एक सड़क हादसे से लोग काफी चिंता में है।
बागडोगरा के एक्सीडेंटल जोन पर पलटा मूंगफली से भरा ट्रक !

Leave a Reply